Saturday, 6 November 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)
इस चिट्ठे पर छपे लेख, लेखक के अपने मौलिक विचार हैं. जिन्हें इलेक्ट्रानिक एवं छपाई माध्यम से उपयोग करने की अनुमति प्रत्येक को दी जाती है, किन्तु ये अनुमति किसी को भी यहाँ प्रस्तुत लेखो को किसी भी माध्यम से अपने नाम से जारी करने का अधिकार नही है. यदि आप इन लेखो का इस्तेमाल कही करना चाहते हैं, तो आप इन लेखो के मूल लेखक के नाम का उपयोग कर ऐसा कर सकते हैं. आप ऐसा इस ब्लॉग पर केवल एक टिपण्णी के मध्यम से लेखक को सूचित करते हुए, जहाँ भी आप लेखक के किसी लेख का इस्तेमाल करना चाहते है, का उल्लेख करने पर आप लेखों को इस्तेमाल करने के योग्य होंगे. सूचित किये बिना इन लेखो का कही भी इस्तेमाल एक अपराधिक गतिविधि है और आप ऐसा करने पर अपराधिक गतिविधयों मै लिप्त माने जायेंगे. कृपया ऐसा न करें.
इस चिट्ठे पर प्रकाशित अन्य लेखकों की कृतियों के लिये यह अनुमति प्रभावी नहीं है.